23 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
इन दिनों बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. शादी के डेढ़ साल बाद वो मां बनने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
प्रेग्नेंट परिणीति ने फैन्स को नया सरप्राइज दिया है. एक्टिंग के बाद उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा है. वो यूट्यूबर बन गई हैं.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
कमाल की बात ये है कि खुशखबरी उन्होंने 8 महीने बाद शेयर की है. इतने महीनों से उन्होंने ये खबर फैन्स से छिपाकर रखी थी.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर व्लॉग का टीजर शेयर किया है. जिसमें वो कहती हैं कि मुझे ये नहीं पता था कि अपने यूट्यूब चैनल पर बोलना क्या है.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस कहती हैं कि मैं कौन हूं. आप लोगों से क्या बात करूं. मैं किस तरह की वीडियोज करूं. इसके बाद वीडियो की ओपनिंग को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
परिणीति फैन्स को अपने गार्डन का नजारा दिखाती हैं. फिर वो कहती हैं कि हम सब मिलकर दिलीप को फोन करते हैं. क्योंकि सारी रेसिपी उनके पास हैं.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
फिर परिणीति कहती हैं कि मुझसे नहीं हो पाएगा. वो सस्पेंस बनाते हुए बताती हैं कि 8 महीने हो गए हैं. फैन्स प्रेग्नेंसी का कयास लगाते इससे पहले एक्ट्रेस बताती देती हैं कि यूट्यूब चैनल को 8 महीने हो गए हैं.
PHOTO: Instagram @parineetichopra
परिणीति का वीडियो देखकर समझ आ रहा है कि वो अपनी व्लॉगिंग में बहुत कुछ बताना चाहती हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं. खैर जो भी है इतना साफ है कि उनके वीडियो फैन्स को एंटरटेन करने वाले हैं.
Video: Instagram @parineetichopra