14 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
भारती सिंह, देबिना बनर्जी और तेजस्वी प्रकाश टीवी की टॉप सेलिब्रिटीज में शुमार हैं. तीनों जल्द ही लाफ्टर शेफ 3 में साथ दिखाई देने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @debinabon
लाफ्टर शेफ शुरू होने से पहले देबिना, तेजस्वी और भारती को साथ में पार्टी करते देखा गया.
PHOTO: Instagram @tejasswiprakash
वुमेन पार्टी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
PHOTO: Screengrab
वीडियो में देबिना, भारती और तेजस्वी सी-फूड के लिए क्रेजी नजर आईं. वो पार्टी में Crab (केकड़ा) एंजॉय करती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो देबिना, भारती और तेजस्वी को ट्रोल किया जाने लगा. फैन्स वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कह रहें कि इनसे इसकी उम्मीद नहीं थी.
PHOTO: Screengrab
एक ने देबिना के लिए कमेंट करते हुए कहा कि इन्होंने तो मां सीता का रोल निभाया था. प्रेमानंद महाराज के पास जा चुकी हैं. अब जीव हत्या प्रमोट कर रही हैं.
Video: Youtube
कई लोग टीवी की सारी पॉपुलर हसीनाओं को साथ देखकर खुश दिखे.
PHOTO: Instagram @laughterqueen