12 Oct 2025
PHOTO: Instagram @govinda_herono1
90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा सालों बाद कमबैक के लिए तैयार हैं. हाल ही में गोविंदा सुपरडांसर चैप्टर 5 के मंच पर बौतर गेस्ट पहुंचे.
PHOTO: Instagram @govinda_herono1
गोविंदा को देखकर शो पर मौजूद कंटेस्टेंट, होस्ट और जज सरप्राइज हो जाते हैं.
PHOTO: Screengrab
भारती हीरो नंबर से कहती हैं कि गोविंदा सर आप दिन-ब-दिन छोटे होते जा रहे हैं. लगता है कि एक शो में हम दोनों एंट्री करेंगे. मैं आपको गोद में उठाऊंगी.
PHOTO: Screengrab
भारती की बातों पर रिएक्ट करते हुए गोविंदा कहते हैं कि इतनी खुशी. इतनी खुशी मुझे आज तक कभी नहीं हुई.
PHOTO: Screengrab
सुपर डांसर चैप्टर 5 के मंच पर गोविंदा ने गाना भी गाया. गोविंदा जितने अच्छे डांसर हैं, उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं.
PHOTO: Instagram @govinda_herono1
सुपर डांसर चैप्टर 5 का फिनाले है. डांस शो के फिनाले पर गोविंदा को देखना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज है.
Video: Instagram @Sonytv
फैन्स गोविंदा और शिल्पा शेट्टी को एक ही मंच पर देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @govinda_herono1