प्रेग्नेंसी में भारती को हुई डायबिटीज, बच्चे के लिए हुईं परेशान, मांगी मदद

15 NOV 2025

PHOTO: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जैसे-जैसे उनके प्रेग्नेंसी के दिन बढ़ते जा रहे हैं, उनकी परेशान भी बढ़ती जा रही हैं. भारती को जेस्टेशनल डायबिटीज (प्रेग्नेंसी में होने वाली शुगर) हो गई है.

भारती को हुई डायबिटीज

PHOTO: Screengrab

कॉमेडियन ने व्लॉग में जेस्टेशनल डायबिटीज को लेकर चिंता जताई है. वो कहती हैं कि मेरा शुगर बढ़ा हुआ आया है. जबकि मैं ऐसा कुछ नहीं खा रही हूं, जिससे शुगर बढ़े. 

PHOTO: Screengrab

मैं सुबह ब्लैक टी पीती हूं, जिसमें आधी चम्मच पंजाब वाली शुगर होती है. ये रिफाइंड शुगर होती है, जो गुड़ और चीनी से नहीं बनती है. मैं रोटी, घी, चावल और मीठा कुछ भी नहीं खा रही हूं. 

PHOTO: Screengrab

मैं लौकी, बजारे की रोटी और दाल खाती हूं. समझ नहीं आ रहा है कि परहेज करने के बाद शुगर क्यों बढ़ा जा रहा है. हर्ष भी यहां नहीं है. वो दुबई गया है. मुझे बहुत रोना आ रहा है. हर्ष के बिना बहुत अकेले महसूस करती हूं.

PHOTO: Screengrab

हर्ष मेरा पति तो है ही. मेरा दोस्त भी है. हर्ष को बता नहीं सकती, क्योंकि वो डर जाएगा. बहुत चिंता करता है. आज मुझे डॉक्टर के पास जाना है. पर मैं सच बोल रही हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे मेरा शुगर बढ़े.

PHOTO: Screengrab

खाली पेट आपकी शुगर इतनी नहीं आ सकती है. क्या स्ट्रेस की वजह से ऐसा हुआ. कोई स्ट्रेस ही नहीं है.

PHOTO: Screengrab

प्लीज कमेंट में बताएं कि क्या प्रेग्नेंसी में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जाते हैं, शुगर लेवल बढ़ जाता है, क्या इससे मुझे नुकसान है या बच्चे को.

PHOTO: Screengrab

भारती अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए कहती हैं कि अभी मेरा शुगर 6.7 आया है. ये भी इतना ज्यादा नहीं है, लेकिन प्रेग्नेंसी में ज्यादा है.

PHOTO: Screengrab

मैं तो नाचनी, बाजरा, मक्का यही खा रही हूं. गेहूं चावल सब छोड़ा है, लेकिन रिपोर्ट बिल्कुल ठीक नहीं है. डॉक्टर ने बोला है कि डाइबिटीज बच्चे के लिए ठीक नहीं होती है.

PHOTO: Screengrab

डायबिटीज की वजह से भारती ज्यादा कुछ खा नहीं पा रही हैं, जिससे उनकी भूख कंट्रोल नहीं हो रही है. बढ़ती जेस्टेशनल डायबिटीज बच्चे के लिए परेशानी बन सकती है, ये सोचकर भारती और इमोशनल हो रही हैं. 

PHOTO: Screengrab