क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन को कॉमेडियन ने मारी लात? भड़कीं मालती, कहा- तमीज नहीं है

4 DEC 2025

Photo: Instagram @maltichahar

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे की खट्टी मीठी दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है.

प्रणित-मालती में लड़ाई

Photo: Instagram @rj_pranit

आए दिन वो लड़ते झगड़ते रहते हैं. फिर एक हो जाते हैं. नया प्रोमो सामने आया है जिसमें उनके बीच बड़ा बवाल हो गया है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

मालती किचन में रोटी बनाते हुए गौरव खन्ना को ताने मारती हैं. प्रणित को कहती हैं- गौरव तेरी वजह से स्ट्रैटिजी कर पा रहा है. उसे पता चल गया था कि इनमें दिमाग नहीं है. ये लोग यूज हो सकते हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

प्रणित ने इंडियावालों से गुहार लगाते हुए कहा कि मालती को घर भेजो. मस्ती मजाक में बातें चल रही थीं. तभी मामला सीरियस हो गया.

Photo: Instagram @rj_pranit

प्रणित ने मालती को मस्ती में हाथ से मारते हुए धक्का दिया. एक्ट्रेस भी मजाक में कहती हैं- तूने मुझे हाथ कैसे लगाया मोरे?

Photo: Instagram @jiohotstarreality

तभी प्रणित मालती की तरफ लात मारने की एक्टिंग करते हैं. ये देखकर मालती भड़क जाती हैं. वो कहती हैं- तूने मुझे लात मारी?

Photo: Instagram @rj_pranit

प्रणित ने सफाई देते हुए कहा- लात मारी नहीं है मैंने, दिखाई है. गलती से हो गया. मालती चिढ़ते हुए कहती हैं- इडियट, तमीज नहीं है. पता ही नहीं है लड़की है सामने.

Photo: Instagram @maltichahar

प्रणित का ये एक्शन गौरव खन्ना को भी गलत लगता है. मालती-प्रणित के बीच बहस होती है. प्रणित बोले- तू मारे वो चलेगा. मालती गुस्से में चली जाती हैं.

Photo: Instagram @maltichahar

प्रणित का एक्शन देख यूजर्स का कहना है फिनाले से पहले उनकी असलियत सामने आ रही है. वहीं कॉमेडियन के फैंस उनका सपोर्ट करते दिखे.

Photo: Instagram @rj_pranit