28 साल छोटी थी इस एक्टर की दूसरी पत्नी, 56 की उम्र में की शादी, प्रभास से कनेक्शन

25 DEC 2025

Photo: ITG

प्यार में उम्र का बंधन नहीं देखा जाता. ये बात साउथ स्टार प्रभास के चाचा बखूबी साबित कर गए. टॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कृष्णम राजू को प्यार से ‘रिबेल स्टार’ भी कहा जाता था. 

कौन थे कृष्णम राजू?

Photo: ITG

कृष्णम राजू की जिंदगी बेहद अलग रही. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1966 में फिल्म चिलका गोरिंका से एक्टिंग की शुरुआत की थी और अपनी आखिरी सांस तक फिल्मों में एक्टिव रहे. 

Photo: ITG

उनकी आखिरी फिल्म ‘राधे श्याम’ थी, जिसमें वो अपने भतीजे प्रभास के साथ नजर आए थे. एक्टिंग के अलावा कृष्णम राजू एक प्रोड्यूसर भी थे. 

Photo: ITG

उन्होंने प्रभास की कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा, बीजेपी जॉइन की और सांसद व केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी काम किया.

Photo: ITG

कृष्णम राजू की पहली शादी सीता देवी से हुई थी, लेकिन कम उम्र में ही स्वास्थ्य कारणों से उनका निधन हो गया. इस दुखद घटना का कृष्णम राजू की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा. 

Photo: ITG

वो कई साल अकेले रहे लेकिन बाद उन्होंने दूसरी शादी श्यामला देवी से की. उस वक्त कृष्णम राजू की उम्र 56 साल थी और श्यामला देवी 28 साल की थीं, यानी दोनों के बीच करीब 28 साल का अंतर था.

Photo: ITG

हालांकि उम्र का इतना फर्क होने के बावजूद उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशहाल रही. इस कपल की तीन बेटियां हैं. 

Photo: ITG

साल 2022 में 82 वर्ष की उम्र में कृष्णम राजू का निधन हो गया. उनके जाने से तेलुगु सिनेमा और राजनीति, दोनों में एक युग का अंत हो गया.

Photo: ITG