21 Jan 2026
Photo: Screengrab
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक्ट्रेस नीलम गिरी संग नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.
Photo: Instagram @singhpawan999
वहीं, एक इंटरव्यू में नीलम से पवन सिंह के हीरोइनों संग बोल्ड डांस के बारे में सवाल किया गया.
Photo: Instagram @neelamgiri_
नीलम से पूछा गया कि 'छलकता हमरो जवनिया' गाने में पवन सिंह ने खाट पर लेटकर हीरोइन संग जो डांस स्टेप्स किए हैं वो देखने में अच्छे नहीं लगते. वो इतने बड़े स्टार हैं फिर ऐसा करना ठीक नहीं लगता.
Photo: Instagram @neelamgiri_
इसपर नीलम बोलीं- सच बताऊं तो मुझे वो डांस स्टेप फनी लगा. मुझे तो अच्छा लगता है. लोगों को घटिया कैसे लगता है मुझे नहीं मालूम.
Photo: Instagram @neelamgiri_
'मैंने जब उनका स्टेप पहली बार देखा था तो मैंने बोला था ओ तेरी ये क्या...मुझे बहुत फनी और क्यूट लगा था. मुझे हंसी आने लगी थी.'
Photo: Instagram @neelamgiri_
'मुझे उसमें कुछ खराब नहीं लगा. पता नहीं आपको घटिया क्यों लगा? इसपर होस्ट ने कहा- अगर कोई हीरोइन की साड़ी हटाकर नेवल पर कुछ करेगा तो वो नहीं देख सकते हम.'
Photo: Screengrab
इसपर नीलम बोलीं- वो उनका स्टाइल था. उनका पैटर्न था. वो राजा आदमी हैं. वो कुछ भी करें, उसमें हम कुछ बोल नहीं सकते. उन्हें जो अच्छा लगे वो करें. वो उनका पैटर्न है. हीरो का पैटर्न होता है.
Photo: Screengrab