टूटी पहली शादी, प्यार पर नहीं रहा मशहूर एक्ट्रेस को भरोसा, स्वयंवर से ढूंढेगी पति!

3 NOV 2025

Photo: Instagram @poonampandeyreal

पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से शादी की थी, लेकिन फिर कुछ वक्त बाद उनका तलाक हो गया. उन्होंने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. 

पूनम करेंगी दूसरी शादी

Photo: Instagram @poonampandeyreal

फिलहाल 34 साल की पूनम सिंगल हैं, लेकिन वो दूसरी शादी करने की प्लानिंग में हैं, लेकिन वो लव या अरेंज नहीं बल्कि स्वयंवर के जरिए पति ढूंढना चाहती हैं. 

Photo: Instagram @poonampandeyreal

ये ख्वाहिश पूनम ने एक आस्क मी सेशन के जरिए जाहिर की. यूजर के सवाल करने पर उन्होंने अपने मन की बात कही. 

Photo: Instagram @poonampandeyreal

पूनम से एक यूजर ने पूछा कि- शादी का क्या सोचा है, करनी है कि नहीं? एक्ट्रेस ने इसका मजेदार तरीके जवाब दिया.

Photo: Instagram @poonampandeyreal

वो बोलीं- शादी तो लाइफ का एक पार्ट है ही, तो देखते हैं. वरना मैं पांडे जी का स्वयंवर कर सकती हूं, क्या ख्याल है आप लोगों का. 

Photo: Instagram @poonampandeyreal

वहीं जब एक और यूजर ने ये पूछा कि आपका नेचर इतना सिडक्टिव क्यों है? तो पूनम बोलीं- क्योंकि मेरे पास बांटने के लिए बहुत सारा प्यार है. 

Photo: Instagram @poonampandeyreal

पूनम काफी फेमस हैं, जो कि उनका शुरू से सपना था, इस पर जब सवाल किया गया कि अगर एक दिन के लिए ये गायब हुआ तो क्या करेंगी?

Photo: Instagram @poonampandeyreal

जवाब में पूनम ने कहा- आप लोगों की तरह फैंस का रोल करूंगी और अपने फॉलोअर्स को स्टॉक करूंगी. 

Photo: Instagram @poonampandeyreal