23 Oct 2025
Photo: Instagram @poojaruparel
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में छुटकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा रुपारेल को सभी जानते होंगे.
Photo: Instagram @poojaruparel
उनके छोटे से किरदार ने भी फिल्म में यादगार काम किया था. लेकिन इसके बाद पूजा कहीं गायब सी हो गई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो DDLJ की सक्सेस के बाद कहां गायब हो गई थीं.
Photo: IMDb
पूजा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि DDLJ फिल्म के बाद उनके पिता का निधन हो गया था. वो उस वक्त 10वीं की पढ़ाई कर रही थीं. घर में सबसे बड़ी बेटी होने के कारण, उनपर जिम्मेदारी का बोझ आ गया.
Photo: Instagram @poojaruparel
पूजा ने हिंदी रश से कहा, 'उस वक्त मेरे मन में ख्याल आया कि मां विधवा है, बहन छोटी है और प्रोड्यूसर्स कैसे होंगे क्योंकि आप इंडस्ट्री में किसी को नहीं जानते थे. इसलिए मैंने फिल्में छोड़कर जॉब करने का सोचा.'
Photo: Instagram @poojaruparel
'मैंने पूरे लगन से पढ़ाई की लेकिन साथ में थिएटर भी किया. थोड़े ऐड में भी काम किया. पढा़ई में मैं टॉप कर रही थी. मैंने नौकरी की, लेकिन भगवान कुछ और ही चाहते थे. तभी मैंने वापस एक्टिंग शुरू की.'
Photo: Instagram @poojaruparel
पूजा ने आगे बताया कि एक्टिंग में आने के बावजूद, उन्हें सक्सेस नहीं मिल पा रही थी. वो बहुत कोशिश कर रही थीं, लेकिन कोई ऑडिशन काम नहीं आ रहा था. DDLJ की सक्सेस के बावजूद, उनके सितारे नहीं चमक रहे थे.
Photo: Instagram @poojaruparel
एक्ट्रेस ने बताया, 'एक वक्त बाद मैंने कोशिश करनी बंद कर दी. मैं डिप्रेशन में चली गई थी. तभी अचानक मैंने कॉमेडी का रास्ता चुनने का फैसला किया.'
Photo: Instagram @poojaruparel
बता दें कि पूजा रुपारेल आज मुंबई में स्टैंडअप शोज किया करती हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने स्टैंडअप क्लिप्स भी शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @poojaruparel