3 साल लिव-इन में रही, 3 महीने में टूटी शादी, दूसरी बार घर बसाएगी एक्ट्रेस?

8 Nov 2025

PHOTO: Instagram @poojaruparel

पूजा रुपारेल को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में 'चुटकी' के किरदार के लिए जाना जाता है. इसके बाद वो दिल से मूवी में नजर आईं.

पूजा करेंगी दूसरी शादी?

PHOTO: Instagram @poojaruparel

बॉलीवुड के बाद उन्होंने टीवी पर भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें खास सक्सेस नहीं मिली. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बात की. 

PHOTO: Instagram @poojaruparel

पूजा ने बताया कि वो तीन साल तक एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिससे उन्होंने शादी भी की थी. लेकिन उनकी शादी 3 महीने बाद ही टूट गई.

PHOTO: Instagram @poojaruparel

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या जब वो लिव-इन में थीं, तो उनके पार्टनर ने भी कहा कि मुझे अब साथ नहीं रहना. इस पर बात की. पूजा ने कहा कि वो कभी इस पर बात नहीं करता था.

PHOTO: Instagram @poojaruparel

आगे वो कहती हैं कि अगर मैं कभी किसी चीज पर बात करती, तो कहता कि क्या हम इस पर सोमवार को बात कर सकते हैं. मुझे बात करने के लिए बुकिंग लेनी पड़ती थी.

PHOTO: Instagram @poojaruparel

ये पहली बार था जब मुझे लगा कि हमें साथ नहीं होना चाहिए था. वो इमोशनल नहीं था और मैं बहुत इमोशनल हूं. मुझे बहुत अकेलापन महसूस होता था.

PHOTO: Instagram @poojaruparel

फिर मैंने बोला कि अब हो गया. मैं 2.5 महीने विदेश घूमी और तलाक के लिए कह दिया. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये रिवील नहीं किया कि वो दूसरी शादी करेंगी या नहीं. 

PHOTO: Instagram @poojaruparel