अस्पताल से स्वैग में निकले थे सैफ, टशन देख ट्रोल्स बोले PR स्टंट, भड़कीं पूजा भट्ट

23 JAN 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान का डिस्चार्ज वीडियो जबसे सामने आया है, उन्हें कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. एक्टर की तेजी से हुई रिकवरी पर सवाल उठ रहे हैं.

पूजा ने किया सैफ का सपोर्ट

दरअसल, जैसे ही सैफ 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से बाहर आए, एक्टर को स्वैग में देख लोग चौंक गए. व्हाइट शर्ट-डेनिम जींस, काला चश्मा लगाए सैफ नजर आए.

बिना किसी सहारे के एक्टर टशन में चल रहे थे. सैफ के इतनी जल्दी रिकवर होने पर सवाल उठने लगे. कईयों ने हादसे को पीआर स्टंट का नाम दे दिया.

16 जनवरी की रात हुए अटैक में सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए थे. उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरा जख्म हुआ था. एक्टर की दो सर्जरी की गईं.

सैफ की इंजरी पर सवाल उठाने वालों पर पूजा भट्ट भड़की हैं. उन्होंने सैफ का सपोर्ट करते हुए उनका बचाव किया है. एक्टर की तारीफ की है.

पूजा ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा- हमले की ग्राफिक इमेज मीडिया ने जो दिखाई, उसे देख लोगों ने अपने जहन में सैफ की  फिजिकल कंडीशन को इमेजिन किया.

वो इमेज सैफ के अस्पताल से बाहर आने वाले विजुअल्स से मेल नहीं खाई, जहां पर एक्टर अपने पैरों पर चलकर आए.

ये लोग भूल गए जब सैफ खुद चलकर अस्पताल पहुंचे थे तब इन्होंने उनकी तारीफ की थी. जो इंसान जख्मी हालत में खुद अस्पताल जा सकता है. वो खुद चलकर बाहर भी आ सकता है.

Read Next