21 Oct 2025
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि मुस्लिम फैमिली में शादी होने के बाद उन्होंने करोड़ों के ऑफर्स ठुकरा दिए थे.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं कि 1990 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत गॉसिप होती थी. हर नई रिलीज पर हीरोइन के नाम हीरो के साथ जोड़े जाते थे.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
हीरो के साथ नाम जुड़ने पर परिवार असहज हो जाते थे. इसलिए उन दिनों महिलाएं शादी के बाद फिल्म छोड़ देती थीं. पूजा का कहना है कि सेक्सी बहू इमेज के साथ वो ससुराल नहीं संभाल सकती थीं.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
एक्ट्रेस कहती हैं कि शादी के बाद उन्होंने अपने सभी अधूरे प्रोजेक्ट छोड़ दिए और जो एडवांस पैसे लिए थे, वो भी वापस कर दिए.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
उन्होंने कहा- मैंने सोचा कि अगर मुझे कुछ करना है तो पूरे सम्मान के साथ करना चाहिए. मैं किसी घर में जाऊं और वहां के लोगों को असहज कर दूं, ऐसा नहीं चाहती थी.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
एक्ट्रेस ने कहा कि या तो शादी मत करो, क्योंकि वो उथल-पुथल मचा देगी, या फिर अपने आपको उस दुनिया में ढाल दो. इसी वजह से मैंने उस समय चल रहे "कामसूत्र" विज्ञापन ठुकरा दिया.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
पूजा कहती हैं उन्होंने वो ऑफर उस समय ठुकराया, जब उन्हें पहले की तुलना में लगभग आठ गुना ज्यादा रकम ऑफर की गई थी.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
1994 में पूजा बेदी की शादी फरहान फर्नीचरवाला से हुई थी, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए. लेकिन 2003 में दोनों का तलाक हो गया. पूजा ने कहा कि तलाक के बाद भी वो एक्स हसबैंड के क्लोज हैं.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial