18 OCT 2025
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
पूजा बेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनके बारे में कुछ भी कहना कम लगता है. पूजा उन सेलेब्स में हैं, जिन्होंने प्यार के लिए अपने करियर को कुर्बान कर दिया था.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन 2003 में दोनों का तलाक हो गया. मुस्लिम फैमिली में शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदला था.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने टूटी शादी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा आज कल इतने तलाक हो रहे हैं. किसने कहा है कि शादी हमेशा के लिए होती है.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
'मैंने भी शादी की, लेकिन जब मुझे लगा कि अब नहीं बन रही है, तो हमने अलग होने का फैसला किया. शादी में बहुत सारे समझौते होते हैं. फरहान बहुत अच्छे इंसान हैं.'
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
'वो मेरे बच्चों के लिए बहुत अच्छे पिता भी हैं. मेरी शादी मुस्लिम परिवार में हुई थी, मैंने भी बहुत कुछ सहा और शादी के लिए फिल्मी करियर भी छोड़ दिया था.'
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
पूजा आगे कहती हैं कि मैं आज भी अपने एक्स हसबैंड और उनकी वाइफ की दोस्त हूं. मेरे बच्चे भी उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मैंने कभी अपने बच्चों को पिता के खिलाफ नहीं किया.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
'कभी-कभी होता है कि सबकुछ अच्छा होने के बावजूद नहीं बनती है, तो इस केस में दो लोगों का अलग होना बेहतर है. लेकिन 12 साल के खूबसूरत रिश्ते के लिए फरहान को शुक्रिया कहूंगी.'
PHOTO: Instagram @poojabediofficial
पूजा ने ये भी कहा कि फरहान से तलाक के बाद उन्होंने बतौर सिंगल मदर बच्चों की परवरिश की. लेकिन आज उन्हें शादी टूटने का गम नहीं है.
PHOTO: Instagram @poojabediofficial