2 दिन बाद पलाश की दुल्हन बनेंगी स्मृति, PM मोदी ने कपल को खास अंदाज में दी बधाई

21 NOV 2025

Photo: Instagram/@palash_muchhal

इंडियन महिला क्रिकेट की धमाकेदार प्लेयर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं. वो सिंगर-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं.

शादी करेंगे पलाश-स्मृति

Photo: Instagram/@palash_muchhal

शादी की तैयारियां एकदम शुरू हो गई हैं. कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है. इस बीच पीएम मोदी ने भी दोनों को लेटर लिख शुभकामनाएं दी हैं.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में मुच्छल और मंधाना परिवार को बधाई दी. साथ ही पोएटिक अंदाज में कपल के लिए एक साथ मैंसेज भी लिखा.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

पीएम मोदी ने लिखा, 'जैसी ही दोनों एक साथ नई सुंदर लाइफ शुरू करते हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता पलाश की मधुर संगीतमय सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है.'

Photo: PTI

पीएम ने आगे लिखा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें.'

Photo: PTI

जानकारी के मुताबिक स्मृति और पलाश की शादी महाराष्ट्र के सांगली गांव में होगी. इस शादी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत के कई बड़े सितारे शामिल होंगे.

Photo: Instagram/@palash_muchhal

बता दें कि पलाश और स्मृति लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी पलाश, ग्राउंड में स्मृति के साथ देखे गए थे.

Photo: Instagram/@palash_muchhal