'बेशर्म आदमी', रणबीर कपूर को लेकर क्यों पीयूष मिश्रा ने कही ये बात? किया बड़ा दावा

10 Dec 2025

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

बॉलीवुड एक्टर पीयूष मिश्रा को अपने मस्तमौला और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड को 'नकली' बता चुके पीयूष ने अब रणबीर कपूर पर बात की है.

रणबीर पर भड़के पीयूष मिश्रा

Photo: Chandradeep Kumar

पीयूष मिश्रा के मुताबिक, रणबीर कपूर, वो सितारा हैं जो सदियों के सिनेमा को पीठ पर लादकर कमरे में आता है, मगर ऐसा बर्ताव करता है जैसे उसका उससे कुछ भी लेना-देना नहीं.

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

द लल्लनटॉप से नई बातचीत में पीयूष ने खुलकर बताया कि रणबीर उनके साथ काम कर चुके सभी कलाकारों से बिल्कुल अलग क्यों हैं. उन्होंने रणबीर को 'हल्का', 'आजाद' और कपूर खानदान के बोझ से एकदम अनछुआ बताया.

Photo: Chandradeep Kumar

‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ में रणबीर के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए पीयूष ने कहा कि पहले दिन से ही वो हैरान रह गए. एक्टर ने कहा, 'सेट पर तो पूरी तन्मयता से काम करता है.'

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

'लेकिन जैसे ही शॉट ओके हुआ, बस... पूरी तरह हल्का, पूरी तरह आजाद. सिनेमा राजघराने का कोई दबाव उसके चेहरे पर नहीं दिखता ही नहीं.'

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

आगे पीयूष मिश्रा ने अजब-गजब तरीके से रणबीर की तारीफ की. वो हंसते हुए बोले, 'अरे मत पूछो, वो बंदा कुछ और ही है. इतना नंगा-बेशरम आदमी मैंने आज तक नहीं देखा.'

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

पीयूष इस बात से हैरान हैं कि कैमरा बंद होते ही रणबीर एकदम डिटैच हो जाते हैं. वो बोले, 'इतनी लंबी विरासत है उसके पीछे, पिता, दादा, परदादा, पृथ्वीराज कपूर तक... लेकिन उस पर जरा-सा भी बोझ नहीं. 1% भी नहीं.'

Photo: Instagram/@ranbir__kapoor82

रणबीर कपूर, बॉलीवुड के लेजेंडरी कपूर खानदान के वारीश हैं. वो राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के बेटे हैं. जल्द एक्टर को फिल्म 'रामायण' में देखा जाएगा.

Photo: Instagram/@aliaabhatt