23 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
59 साल की उम्र में चेहरे पर ग्लो, एक्ट्रेस ने बताया क्या खाती हैं
अगर आप नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज एमिली इन पेरिस के फैन हैं तो Philippine Leroy-Beaulieu को आपने जरूर देखा होगा.
फिलिपीन इस शो में एमिली की बॉस सिल्वी का किरदार निभा रही हैं.
सिल्वी के अपने किरदार की वजह से ही फिलिपीन को ग्लोबल फेम मिला है. उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.
अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिलिपीन अपनी ब्यूटी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
फिलिपीन 59 साल की हैं, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई भी इस बात को नहीं मान सकता.
अब उन्होंने अपना स्किन सीक्रेट शेयर किया है. उनका कहना है कि वो चीजों को सिंपल रखना पसंद करती हैं.
एक्ट्रेस का कहना है कि वो जूस पीती हैं और इंटेरमिटेंट फस्टिंग करती हैं.
इसके अलावा हर साल वो एक डाइट आजमाती हैं जिसमें वो बस हरी सब्जियां और लाल अंगूर खाती हैं.
Heading 2
Philippine Leroy-Beaulieu का मानना है कि चेहरे पर कुछ लगाने से ज्यादा ध्यान आपको अच्छा खाने पर देना चाहिए.
ये भी देखें
40 साल की एक्ट्रेस को उम्र में छोटे लड़के से हुआ प्यार, रोमांटिक अंदाज में कंफर्म किया रिश्ता
गर्लफ्रेंड माहिका पर लट्टू हार्दिक, एक-दूजे में खोया कपल, शेयर किए रोमांटिक मोमेंट्स
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...