रेस्लर पति का चल रहा अफेयर! धोखे से टूटी एक्ट्रेस? बोली- उसका असली चेहरा...

17 SEPT 2025

Photo: Instagram @payalrohatgi

पॉपुलर कपल पायल रोहतगी और उनके रेस्लर पति संग्राम सिंह की शादी में खटपट की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. 

संग्राम ने किया चीट?

Photo: Instagram @payalrohatgi

हाल ही में अफवाह उड़ी कि संग्राम सिंह का किसी और से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. हालांकि संग्राम ने इन रूमर्स को खारिज भी कर दिया था. 

Photo: Instagram @payalrohatgi

लेकिन पायल के शेयर किए पोस्ट कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया जिससे अनबन की बातों को और हवा मिल गई है. 

Photo: Instagram @payalrohatgi

पायल ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- धोखा हमेशा वफादारी के रूप में आता है, जब तक कि उसका असली चेहरा जाहिर न हो जाए.

Photo: Instagram @payalrohatgi

इसके कुछ देर बाद एक पोस्ट किया जहां वो लिखती हैं- खेल सिद्धांत में कहा गया है कि जिसके पास खोने को कुछ भी न हो, वो सबसे खतरनाक खिलाड़ी होता है.

Photo: Instagram @payalrohatgi

पायल ने तीसरी पोस्ट में अपनी फोटो शेयर कर लिखा- आपके अंदर चल रही बातचीत आपके भाग्य की दिशा को तय करती हैं.

Photo: Instagram @payalrohatgi

पायल का इस तरह से लगातार क्रिप्टिक पोस्ट करना हर किसी को हैरान कर रहा है. यूजर्स भी सलाह दे रहे हैं कि आपको अपनी बात कहने का हक है, खुलकर कहें.

Photo: Instagram @payalrohatgi

यूजर्स की माने तो पायल के पोस्ट इशारा करते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं है. वो पहले भी पैपराजी से बातचीत में अपनी शादी को लेकर बात कर चुकी हैं. 

Photo: Instagram @payalrohatgi

पायल ने कहा था कि वो संग्राम के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रही हैं. बता दें, दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2022 में शादी की थी.

Photo: Instagram @payalrohatgi