27 Sep 2025
Photo: Screengrab
यूट्यूबर अरमान मलिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. तीसरी बार अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक प्रेग्नेंट हुई हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो तीसरी बार भी जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी. इससे पहले उनके 3 बच्चे हैं. पहला बड़ा लड़का चिरायू.
Photo: Instagram @armaan__malik9
इसके बाद आईवीएफ की मदद से पायल ने जुड़वां बच्चे कंसीव किए थे तो एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया था. परिवार ये बात जानकर बहुत खुश है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पायल, डॉक्टर के पास बैठी हुई हैं. पीछे दूसरी पत्नी कृतिका मलिक खड़ी है.
Photo: Instagram @armaan__malik9
उनकी गोद में बेटा जैद है. वहीं, अरमान मलिक भी बेटी तूबा को गोद में लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है कि पायल की जुड़वां बच्चों को लेकर प्रेग्नेंसी रिपोर्ट्स फाइनल हो गई हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
बता दें कि अरमान ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी पायल हैं और दूसरी कृतिका मलिक. इनके 4 बच्चे हैं. फैन्स पायल की ट्विन प्रेग्नेंसी के बारे में सुनकर खुश हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9
इसके अलावा अरमान भी पायल का खूब ख्याल रख रहे हैं. साथ ही दूसरी पत्नी कृतिका भी पायल का काफी साथ देती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @armaan__malik9