तीसरी बार मां बन रही यूट्यूबर की पहली पत्नी, बच्चे में आई हार्टबीट, दिखाई सोनोग्राफी की झलक

14 Sep 2025

Photo: Youtube Screengrab

यूट्यूबर अरमान मलिक चौथी बार पिता बनने वाले हैं. अरमान की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार मां बनेंगी. वो प्रेग्नेंट हैं. 

पायल के बच्चे में आई हार्टबीट

Photo: Youtube Screengrab

पायल के 3 बच्चे हैं. इस बार वो चौथे बेबी को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर मलिक परिवार ने एक वीडियो शेयर किया.

Photo: Instagram @armaan__malik9

इस वीडियो में वॉइसओवर अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिका का है. और पायल, सोनोग्राफी की एक इमेज दिखाती नजर आ रही हैं. 

Photo: Youtube Screengrab

पायल के हाथ में कुछ तस्वीरें हैं जिनमें वो दिखा रही हैं कि बेबी के अंदर हार्टबीट आ चुकी है. वो डॉक्टर के पास ब्लड टेस्ट के लिए आई थीं. 

Photo: Youtube Screengrab

पायल, प्रेग्नेंसी के पहले ट्रायमेस्टर में हैं और वो खुश हैं. अरमान भी उनका बहुत ध्यान रख रहे हैं. कृतिका भी पायल की प्रेग्नेंसी से बहुत खुश हैं. 

Photo: Instagram @armaan__malik9

बता दें कि पायल ने कुछ समय पहले ही अपना वजन घटाया था. वो काफी वर्कआउट करती नजर आई थीं. फिर अचानक से पायल ने फैन्स को सरप्राइज दिया.

Photo: Instagram @payal_malik_53

उन्होंने एक यूट्यूब व्लॉग में बताया कि वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं. कृतिका भी पायल के साथ खड़ी थीं, जब उन्होंने फैन्स को ये खुशखबरी दी. 

Photo: Instagram @armaan__malik9