MMS कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं इंफ्लुएंसर, लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद

3 Jan 2026

Photo: Instagram/@payalgamingg

नए साल की शुरुआत अच्छी वाइब्स के साथ करते हुए पॉपुलर गेमिंग क्रिएटर पायल गेमिंग ने मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन की. मंदिर से पायल ने तस्वीरें शेयर की हैं.

पायल पहुंचीं मंदिर

Photo: Instagram/@payalgamingg

पायल गेमिंग स्ट्रेस को पीछे छोड़कर 2026 को पॉजिटिव नोट पर शुरू कर रही हैं. उन्होंने लिखा, 'श्री सिद्धिविनायक मंदिर की एनर्जी में कुछ अलग ही बात है, खासकर साल के पहले दिन. बप्पा को साथ लेकर 2026 को फतह करने के लिए तैयार हूं.'

Photo: Instagram/@payalgamingg

पिछले कुछ महीनों में पायल एक ऑनलाइन तूफान में फंसी थीं. उन्हें गलत तरीके से एक वायरल MMS से जोड़ा गया. इन दावों के कारण ट्रोलिंग और गलत सूचनाओं का सामना उन्हें करना पड़ा.

Photo: Instagram/@payalgamingg

इस मुद्दे पर सफाई देते और अफवाहों संग वीडियो को झूठा बताते हुए उन्होंने 17 दिसंबर को एक बयान जारी किया था. पायल ने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी पर्सनल और परेशान करने वाली बात पर पब्लिकली बोलना पड़ेगा.' 

Photo: Instagram/@payalgamingg

इंफ्लुएंसर ने कहा था कि ऑनलाइन वायरल हो रहे कंटेंट में उनके नाम और तस्वीर को गलत तरीके से जोड़कर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है. उस वीडियो में दिख रही लड़की वो नहीं हूं, और न ही उनका इससे लेना-देना है.

Photo: Instagram/@payalgamingg

वायरल वीडियो और झूठे दावों को रोकने के लिए पायल ने कानूनी कार्रवाई का सहारा भी लिया था. उन्होंने मीडिया और कंटेंट क्रिएटर्स से भी अपील की है कि वे उस वीडियो को दोबारा पोस्ट या शेयर न करें.

Photo: Instagram/@payalgamingg

विवाद के बीच उन्हें फैंस का सपोर्ट लगातार मिल रहा है. पायल, वीडियो गेमिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वो अपने नाम कई अवॉर्ड्स भी कर चुकी हैं.

Photo: Instagram/@payalgamingg

Read Next