20 Jan 2026
PHOTO: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस महिमा सिंह संग उनकी तीसरी शादी की चर्चा हो रही है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
पावर स्टार ने तीसरी शादी पर चुप्पी तोड़ी है. रिपब्लिक भारत संग बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस चीज के बारे में हमें अता-पता नहीं है. क्या होगा, क्या नहीं होगा.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
पर हमारे कुछ चाहने वाले ऐसे हैं, जो अनुमान लगा लेते हैं. तारीख भी तय कर देते हैं. ऐसा है, वैसा है. ये होगा... वो होगा... पर ऐसा कुछ नहीं है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
आगे उन्होंने कहा कि मैं एक्टर हूं. सिंगर हूं और कोशिश करता हूं कि नए-नए बच्चों को चांस मिले. और वो आगे बढ़ें.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
क्योंकि जिसके मन में है, मैं सिंगिंग करूं. मैं एक्टिंग करूं, तो हमारे जैसे कलाकार नए बच्चों को चांस नहीं देंगे, तो वो बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने कहा कि जब हम उन्हें मौका नहीं देंगे, तो इंडस्ट्री कैसे आगे बढ़ेगी. इतना कहकर पवन सिंह ने तीसरी शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
इवेंट में पवन सिंह ने ये भी कहा कि महिमा सिंह के साथ उनकी नई फिल्म आ रही है, जिसका टाइटल अब तक डिसाइड नहीं हुआ है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999