आत्महत्या की धमकी-गंभीर आरोप, 11 दिन में बदले पवन सिंह की पत्नी के सुर, पति के लिए मांगी दुआ

9 Sep 2025

PHOTO: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में अपना दमखम दिखाते दिख रहे हैं.

बदले ज्योति सिंह के तेवर 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

एक ओर जहां पवन सिंह प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ विवादों से भरी हुई है.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

29 अगस्त को उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि कई महीनों से पवन सिंह उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. वो ना ही उनसे मिलना चाहते हैं और ना ही बात कर रहे हैं.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति सिंह ने ये तक कह डाला कि अब उनके पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. पति पर लगाए आरोपों के 11 दिन बाद ज्योति सिंह ने नई पोस्ट शेयर की है.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

इंस्टाग्राम पर उन्होंने पवन सिंह का वीडियो शेयर किया है. पवन सिंह कहते हैं कि मैं राइज एंड फॉल शो में भोजपुरी को नया आयाम देने के लिए आया हूं. आपका सपोर्ट जरूरी है. 

Video: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह का वीडियो शेयर कर ज्योति सिंह लिखती हैं कि कामयाबी के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी हूं. भोजपुरी जगत के सभी लोगों से निवेदन है कि पवन सिंह जी को सपोर्ट करें.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

आगे उन्होंने लिखा कि आप जहां भी रहें स्वस्थ्य रहें और खूब तरक्की करें. ज्योति सिंह की पोस्ट देखकर फैन्स सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उनके और पवन सिंह के बीच क्या चल रहा है. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999