15 OCT 2025
Photo: Instagram @jyotisingh999
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी में चल रही खटपट अब विकराल रूप ले चुकी है. कहा गया कि ज्योति ने तलाक के लिए करोड़ों में एलिमनी मांगी है.
Photo: Instagram @jyotisingh999
हालांकि ज्योति ने इसे अफवाह बताते हुए रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि ये पूरी तरह से गलत है और ऐसा करने वालों के खिलाफ वो कार्रवाई करेंगी.
Photo: Instagram @jyotisingh999
ज्योति ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट कर लिखा- जो भी 10 करोड़ की अफवाह उड़ाई जा रही है, वो सरासर गलत है.
Photo: Instagram @jyotisingh999
ऐसी कोई बात नहीं है. ये पूरी तरह से झूठ है. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
Photo: Instagram @jyotisingh999
ज्योति इन अफवाहों से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि- मैं जल्द से जल्द लीगल एक्शन लूंगी.
Photo: Instagram @jyotisingh999
मालूम हो कि पवन सिंह और ज्योति सिह के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. इस बीच खबर आई कि पवन के मिलने से इनकार कर देने के बाद ज्योति ने शर्त रखी थी.
Photo: Instagram @jyotisingh999
खबरों के मुताबिक ज्योति ने शर्त रखी थी कि अगर उन्हें 10 से 30 करोड़ की एलिमनी दी जाएगी तभी वो पवन को तलाक देंगी.
Photo: Instagram @jyotisingh999