23 OCT 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वो बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इन दिनों वो कैंपेन में बिजी हैं. गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं. ज्योति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति की गोद में वहां मौजूद किसी महिला का बच्चा है. बच्चा सो रहा है. ज्योति उसे गोद में लेकर सहलाती दिखीं.
Photo: Social Media
इस दौरान वहां मौजूद लोग ज्योति के साथ फोटो खिंचाते हैं. वहीं ज्योति चेहरे पर मुस्कान लिए बच्चे को देखती नजर आईं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति बेबी के साथ पोज देती हैं. फिर उसे उसकी मां के पास छोड़ देती हैं. बच्चे से दूर जाने पर ज्योति इमोशनल नजर आईं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
वो बेबी सौंपने के बाद भावुक दिखीं. वायरल वीडियो में ज्योति अपने आंसू पोछती दिखीं. ये नजारा पैप्स के कैमरे में कैद हो जाता है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
फैंस ज्योति को हिम्मत रखने को कह रहे हैं. कई लोग ज्योति दीदी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. एक ने लिखा- काराकाट की जनता आपके साथ है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति को बच्चे के लिए भावुक होता देख फैंस को उनका दर्द दिखा है. बीते दिनों ज्योति ने खुलासा किया था कि पवन सिंह ने उनका अबॉर्शन कराया था.
Photo: Instagram @jyotipsingh999