पवन सिंह ने कराया अबॉर्शन! मां न बनने पर तड़पीं ज्योति, रोकर बोलीं- गोद में बच्चा...

28 OCT 2025

Photo: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह संग शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी लंबी नहीं चली.

ज्योति के निकले आंसू

Photo: Instagram @jyotipsingh999

कपल के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. ज्योति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका दर्द छलका है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

न्यूज 18 संग बातचीत में ज्योति का कहना है उनकी शादी को इतना लंबा वक्त हो चुका है. उन्हें मलाल है कि उनकी कोई संतान नहीं है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा- मुझे ये बहुत बुरा लगता है कि मेरी शादी को 7 साल हो गए हैं. लेकिन मैं आज तक छठ नहीं कर पाई हूं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

इसका थोड़ा सा दुख है. मेरे भी बच्चे होते तो शायद मुझे भी नसीब होता छठ महापर्व करना. इस मामले में मैं बहुत अभागन हूं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

जब मैं ऐसी चीजों को देखती हूं तो बुरा लगता है. महिलाओं की गोद में बच्चे देखती हूं तो बुरा महसूस होता है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ये सब कहते हुए ज्योति का गला भर आता है. वो रोने लगती हैं. वीडियो में वो अपने आंसू पोछते हुए दिखती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि पवन सिंह ने उनका अबॉर्शन कराया था. उन्हें स्लीपिंग पिल्स खिलाई थीं.

Photo: Screengrab