शादी के बाद भी अक्षरा संग रहना चाहते थे पवन सिंह, गुस्से में दिया था धक्का

2 September 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक समय था जब भोजपुरी गलियारों में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अफेयर के चर्चे थे.

अक्षरा संग रहना चाहते थे पवन 

फिर रातोरात पवन सिंह ने ज्योति सिंह संग गुपचुप शादी कर ली. एक्टर की शादी उनकी गर्लफ्रेंड अक्षरा के लिए एक बड़ा झटका थी. 

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पवन सिंह संग अपने रिश्ते पर बात भी की थी. अक्षरा ने कहा था- 'मां तुझे सलाम' की शूटिंग के दौरान हम लोग एक ही होटल में रुके थे. 

'उनकी शादी हो चुकी थी. मुझे धोखा मिला था, जिसे मैं शांती से डील कर रही थी. चीजों को हैंडल कर रही थी. मुझे लगा कि कुछ भी हो, हमें आगे साथ काम करना है.'

'पर एक दिन उन्होंने होटल में तमाशा शुरू कर दिया. वो रूम से बाहर निकले और चिल्लाने लगे.' 

'मैं उनकी इमेज खराब नहीं होने देना चाहती थी. इसलिए उनसे कहा कि आप बाहर मत निकलो. उन्होंने मुझे धक्का दिया.'

'उस वक्त उन्होंने बहुत कुछ किया. होटल स्टाफ सारा तमाशा देख रहा था.'

अक्षरा का कहना था कि शादी के बाद भी पवन सिंह उनसे रिश्ता रखना चाहते थे, लेकिन वो नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से किसी का घर बर्बाद हो.

इसलिए एक्ट्रेस ने अपने प्यार को भूला कर आगे बढ़ने का फैसला किया. आज अक्षरा लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन अब भी वो पवन सिंह से दूरी बनाए हुए हैं.

Read Next