मनीषा रानी के घर पहुंचे पवन सिंह, खाया मछली-भात, बोले- प्यार से...

14 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, मनीषा रानी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. मनीषा जब बिग बॉस हाउस में थीं, तो उन्हें पवन सिंह का सपोर्ट भी मिला था.

 पवन सिंह ने खाया मछली-भात 

PHOTO: Screengrab 

इन दिनों पवन सिंह मुंबई में हैं और मनीषा से मिलने उनके घर पहुंचें, जहां उन्होंने अपना फेवरेट खाना खाया.

PHOTO: Screengrab 

मनीषा ने पावर स्टार की डिमांड पर उनका फेवरेट खाना मछली भात तैयार किया था. 

PHOTO: Screengrab 

डाइनिंग टेबल पर पवन सिंह प्लेट में मछली-भात सर्व किया गया. मनीषा उनसे कहती हैं कि आपने ऐसी मछली कहीं और खाई है.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह कहते हैं कि मैं फोन करके बोलता हूं कि मछली बनाइए. ये बनाती हैं मेरे लिए बहुत प्यार से. बहुत अच्छा लगता है.

PHOTO: Screengrab 

मनीषा पूछती हैं कि हम अच्छे हैं या मछली, तो पवन सिंह कहते हैं कि आप तो आप हैं. इसमें प्यार और श्रद्धा है. 

PHOTO: Screengrab 

मनीषा रानी और पवन सिंह का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स पवन सिंह को बिहार का शेर और मनीषा को शेरनी बता रहे हैं.   

Video: Social Media