29 AUG 2025
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव संग एक इवेंट में हैं. अपने नए गाने 'सईयां सेवा करे' का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों स्टेज पर हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
अंजलि ने गोल्डन साड़ी पहनी है. इसे बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक दिया है. स्टेज पर अंजलि ऑडियंस से बात कर रही हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो कहती हैं- आप सभी को मेरी तरफ से प्यार भरी मीठी-मीठी राम राम. एक बार बोल तो दिया करो, राम राम...
Photo: Instagram @singhpawan999
तभी पवन सिंह उनकी कमर को छूने लगते हैं. ये देख अंजलि अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. पवन सिंह उन्हें कहते हैं- कुछ लगा है यहां पर. थोड़ा हाथ हटाओ.
Photo: Instagram @singhpawan999
अंजलि हंसते हुए कहती हैं- नहीं, नहीं... फिर सिंगर ने कहा- अरे हटाओ ना... हालांकि गौर से देखने पर पवन को अंजलि की कमर पर कुछ लगा हुआ नहीं दिखता.
Photo: Instagram @singhpawan999
इसके बाद वो ठीक है बोलकर आगे की तरफ बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर पवन का ये वीडियो लोगों को नागवार गुजरा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
यूजर्स ने इसे क्रीपी कहा है. शख्स ने लिखा- लाइव स्टेज पर भारी पब्लिक के बीच एक्ट्रेस को इस तरह छूना सही नहीं है. ये बदतमीजी है.
Photo: Instagram @singhpawan999
दूसरे ने लिखा- ये भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं. मंच पर सबके सामने एक महिला को गलत टच कर रहा है और जनता चुप होकर सब देख रही है. ये शर्मनाक है.
Photo: Instagram @singhpawan999
लोगों का कहना है अगर इंडस्ट्री के बड़े स्टार जिन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं, वो पब्लिकली ऐसी हरकत करेंगे तो जनता क्या सीखेगी.
Photo: Instagram @singhpawan999