लाइव इवेंट में पवन सिंह ने हीरोइन की कमर को छुआ, हुईं अनकंफर्टेबल, देखती रही पब्लिक

29 AUG 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

ट्रोल हुए पवन सिंह 

Photo: Instagram @singhpawan999

वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव संग एक इवेंट में हैं. अपने नए गाने 'सईयां सेवा करे' का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों स्टेज पर हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

अंजलि ने गोल्डन साड़ी पहनी है. इसे बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक दिया है. स्टेज पर अंजलि ऑडियंस से बात कर रही हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

वो कहती हैं- आप सभी को मेरी तरफ से प्यार भरी मीठी-मीठी राम राम. एक बार बोल तो दिया करो, राम राम...

Photo: Instagram @singhpawan999

तभी पवन सिंह उनकी कमर को छूने लगते हैं. ये देख अंजलि अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. पवन सिंह उन्हें कहते हैं- कुछ लगा है यहां पर. थोड़ा हाथ हटाओ.

Photo: Instagram @singhpawan999

अंजलि हंसते हुए कहती हैं- नहीं, नहीं... फिर सिंगर ने कहा- अरे हटाओ ना... हालांकि गौर से देखने पर पवन को अंजलि की कमर पर कुछ लगा हुआ नहीं दिखता.

Photo: Instagram @singhpawan999

इसके बाद वो ठीक है बोलकर आगे की तरफ बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर पवन का ये वीडियो लोगों को नागवार गुजरा है.

Photo: Instagram @singhpawan999

यूजर्स ने इसे क्रीपी कहा है. शख्स ने लिखा- लाइव स्टेज पर भारी पब्लिक के बीच एक्ट्रेस को इस तरह छूना सही नहीं है. ये बदतमीजी है.

Photo: Instagram @singhpawan999

दूसरे ने लिखा- ये भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं. मंच पर सबके सामने एक महिला को गलत टच कर रहा है और जनता चुप होकर सब देख रही है. ये शर्मनाक है.

Photo: Instagram @singhpawan999

लोगों का कहना है अगर इंडस्ट्री के बड़े स्टार जिन्हें लोग अपना आइडल मानते हैं, वो पब्लिकली ऐसी हरकत करेंगे तो जनता क्या सीखेगी.

Photo: Instagram @singhpawan999