पत्नी ज्योति संग विवाद पर पवन सिंह ने ली चुटकी! नहीं रुकी हंसी, बोले- बहुत बवाल...

17 Oct 2025

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह जहां भी जाते हैं गर्दा उड़ा देते हैं. इन दिनों उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

पवन सिंह ने ली चुटकी! 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने 'राइज एंड फॉल' के ग्रैंड फिनाले पर शिरकत की. पावर स्टार के आते ही शो का माहौल बदल गया. कंटेस्टेंट और होस्ट के चेहरे पर अलग ही मुस्कुराहट थी. 

PHOTO: Screengrab 

शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर, पवन सिंह से पूछते हैं कि बाहर निकलकर क्या-क्या चीजें हुई थीं. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा भी हुआ सर और बहुत बवाल भी हुआ. 

PHOTO: Screengrab 

इसके बाद वो अहाना कुमरा की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ये तो गर्दा मचाई हुई हैं. इनकी चर्चाएं बहुत हुईं सर. अहाना, पवन सिंह से कहती हैं कि मुझे क्षमा कर दीजिए.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह उनसे कहते हैं कि अरे बाप रे बाप. ऐसा ना बोलिए. अशनीर, अहाना से पूछते हैं कि आप क्या कहना चाहती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने हर इंटरव्यू में इनकी तारीफ की है. 

PHOTO: Screengrab

मुझे इनकी मां से मिलकर बहुत अच्छा लगा. पवन जी ने बीच शो बहुत अच्छे तरीके से बाहर निकले. पवन सिंह और अहाना की चिटचैट सुनकर सब हंस पड़ते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी स्टार ने इशारों ही इशारों में पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद पर कमेंट कर दिया. विवाद चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, लेकिन पवन सिंह अपने अंदाज से हर दुख को छोटा दिखा देते हैं. 

PHOTO: Screengrab