'मेरी फैमिली से दूर रहो', खेसारी पर भड़के पवन सिंह, बोले- घर में मुंह दिखाना मुश्किल होगा...

3 NOV 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

बिहार चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव आमने सामने हैं. पवन सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं.

पवन सिंह को आया गुस्सा

Photo: Instagram @singhpawan999

वहीं खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वो लगातार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पर बोल रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

खेसारी ने एक इंटरव्यू में ज्योति सिंह को सपोर्ट करने की बात कही थी. उनकी शादीशुदा जिंदगी पर कमेंट किया था. पवन सिंह से उन्हें चाचा बनाने की अपील की.

Photo: Instagram @khesari_yadav

खेसारी के इन पर्सनल कमेंट्स पर पवन सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खेसारी को कहा कि वो उनके फैमिली मैटर से दूर रहें.

Photo: Instagram @khesari_yadav

पवन सिंह बोले- खेसारी भाई, आप अपना काम काम करो, खूब आगे बढ़ो. लेकिन किसी के पारिवारिक मामले में मत बोला करो.

Photo: Instagram @singhpawan999

अगर मेरे मैटर में कोई मजा ले रहा है, इंसानियत दिखा रहा है. तो किसके अंदर कितनी इंसानियत है. ये मुझसे छिपा हुआ नहीं है.

Photo: Screengrab

हम भी सब जानते हैं. अगर कोई मेरे बारे में मजा ले रहा है, अगर मैं भी उसके बारे में मजे लेना शुरू कर दूं, तो दुनिया तो छोड़िए, घर में भी मुंह दिखाना मुश्किल हो जाएगा.

Photo: Screengrab

पवन सिंह की इन बातों का अभी तक खेसारी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. पावर स्टार बिहार में जोर शोर से बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी की जीत पर भरोसा है.

Photo: Instagram @khesari_yadav