खेसारी के पर्सनल अटैक पर पवन सिंह का जवाब- काम से करो मुकाबला...

03 Nov 2025

Photo: Instagram @pawansinghfanclub1

भोजपुरी सिनेमा के दो स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव अपनी कोल्ड-वॉर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. खेसारी कई बार पवन सिंह को लेकर बातें कहते नजर आए हैं.

खेसारी वर्सेज पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999/khesari_yadav 

खेसारी ने कई इंटरव्यूज में खुद को पवन सिंह से बेहतर बताते वक्त उनकी बुराई की. उन्होंने पावर स्टार पर पर्सनल अटैक किए, जिसमें वो उनके फैमिली मैटर पर भी बोलते दिखाई दिए.

Photo: Instagram @khesari_yadav

हाल ही में खेसारी ने बिहार चुनाव के दौरान पावर स्टार को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने पवन सिंह को 'नचनिया' कहा. हालांकि खेसारी की बातों पर पवन सिंह ने कभी कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया.

Photo: Instagram @khesari_yadav

लेकिन अब पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को मुंह तोड़ जवाब दिया है. उन्होंने उनसे पर्सनल अटैक ना करके, अपने काम से पावर स्टार को चुनौती देने की बात कही है. 

Photo: Instagram @singhpawan999

एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने खेसारी के पर्सनल कमेंट्स करने पर कहा, 'काम से कॉम्पिटीशन रखिए ना, आइए सिंगिंग-एक्टिंग करते हैं. उसमें आजमाते हैं कि कौन क्या है, क्या नहीं.'

Photo: Instagram @singhpawan999

'क्योंकि मेहनत सभी को करनी है. लेकिन किसी के लिए पर्सनल कमेंट करके. या उसे नीचे गिराने से या दूसरे को ऊपर उठाने वाली बातें बंद कीजिए. बात ही खत्म. हमारी विचारधारा अलग है.'

Photo: Instagram @khesari_yadav

'आप अलग सोचते हैं. आप जिस पार्टी से जुड़े हैं, वो अलग है. हम अलग पार्टी में हैं. लेकिन अब हम अपने बड़े भाई के बारे में ही शिकायत करने लगेंगे, ये क्या बात है? सब अपना काम करें. जनता समझदार है.'

Photo: Instagram @singhpawan999

बता दें कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हुए हैं. जहां पवन सिंह NDA के प्रचारक हैं, वहीं खेसारी छपरा विधानसभा सीट से RJD के उम्मीदवार हैं.

Photo: Instagram @khesari_yadav