8 DEC 2025
Photo: Screengrab
कलर्स का कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 दर्शकों को गुदगुदा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में पावर स्टार पवन सिंह गेस्ट बनेंगे.
Photo: Instagram @colorstv
अब पवन सिंह शो में आकर डांस से गर्दा ना मचाएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें पवन सिंह ने सबको डांस कराया.
Photo: Screengrab
पावर स्टार की शो में दमदार एंट्री हुई. वो रिक्शा में बैठकर आएं. लेकिन इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने उनसे वो कराया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
Photo: Instagram @colorstv
कृष्णा ने हर एपिसोड की तरह यहां भी गेस्ट से किचन का काम करवाया. उन्होंने पवन सिंह को कहा वो प्याज काटना नहीं जानते. पावर स्टार से मदद मांगी.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने बिना हिचके कृष्णा की मदद की, उनके काउंटर पर जाकर प्याज काटने लगे. लेकिन थोड़ी ही देर में पवन सिंह को एहसास हुआ कि उनसे गलती हो गई.
Photo: Instagram @krushna30
पवन सिंह ने देखा कि कृष्णा उन्हें काम पर लगाकर खुद मस्ती कर रहे हैं, इधर-उधर घूम रहे हैं. पवन सिंह ने कृष्णा को काउंटर पर लौटने को कहा.
Photo: Screengrab
वो मजाक में कृष्णा पर चिल्लाते हुए कहते हैं- अरे यार, अपना काम छोड़कर हमको दे दिया. हमें काम पर लगा दिया. ऐसा चोखा खिला दूंगा कि 3 दिन तक बाथरूम से निकलेंगे नहीं.
Photo: Screengrab
पवन सिंह और कृष्णा अभिषेक की ये जुगलबंदी देख सब हंसने लगे. ये प्रोमो देखने के बाद फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.
Photo: Screengrab