उम्र में छोटी एक्ट्रेस पर फिदा शादीशुदा पवन सिंह, गाना गाकर लगाया गले, देखते रहे अशनीर ग्रोवर 

13 Sep 2025

PHOTO: Instagram @singhpawan999

अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल नंबर वन बन चुका है. वीकेंड पर शो के होस्ट ने कंटेस्टेंट्स संग ये गुड न्यूज शेयर की.

छाई पवन सिंह-आकृति नेगी की जोड़ी

PHOTO: Instagram @akritinegi_official

खुशी के मौके पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और आकृति नेगी का धमाकेदार डांस देखने को मिला.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने एक्ट्रेस के लिए भोजपुरी गाना भी गाया. बिना आटो ट्यून पवन सिंह की आवाज सुन सभी वहां मंत्रमुग्ध नजर आए.

PHOTO: Screengrab 

आकृति नेगी और बाकी कंटेस्टेंट बस उन्हें सुनते ही रह गए. परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद उन्होंने आकृति को गले लगाया. 

Video: Instagram @devendra_pratap_singh6574

अशनीर ग्रोवर वहां खड़े हुए पवन सिंह और आकृति के बॉन्ड को देखते रह गए. अशनीर ग्रोवर ने भोजपुरी स्टार के लिए ताली भी बजाई.

PHOTO: Screengrab 

राइज एंड फॉल शो में पवन सिंह और आकृति की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. शो के फैन्स दोनों को खूब प्यार दे रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

वहीं पवन सिंह ने एक्ट्रेस से वादा किया है कि वो उन्हें भोजपुरी सिनेमा में फिल्मों में रोल देंगे. 

Video: Instagram @akritinegi_official