7 साल में टूटने की कगार पर शादी, पवन सिंह संग क्यों हुए झगड़े? ज्योति बोलीं- गलतफहमी...

29 OCT 2025

Photo: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति की शादी को 7 साल हो चुके हैं. दोनों अब तलाक लेने वाले हैं. उनका केस कोर्ट में चल रहा है.

ज्योति का खुलासा

Photo: Instagram @jyotipsingh999

बिहार तक को दिए इंटरव्यू में ज्योति से पति संग रिश्ते बिगड़ने की वजह पूछी गई. जानें उन्होंने क्या जवाब दिया.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा- बहुत सारी चीजें थीं. इन बातों पर कुछ मिनट या सेकंड में बात नहीं हो पाएगी. हमारे बीच गलतफहमियां हो गई थीं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

काफी कुछ प्लानिंग के तहत चीजें हुई थीं. पवन जी की बहुत बड़ी दिक्कत है कि वो सिर्फ सुनते हैं. बस वहीं से चीजें बिगड़ीं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

पवन जी सुनी सुनाई बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. बस यूं कह लें कि सुनी सुनाई बातें हुईं, फिर हमारे बीच गलतफहमी हुई.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

''उसके बाद से वो चीजें हम दोनों के बीच कभी क्लियर नहीं हो पाईं.'' ज्योति ने कहा कि वो खुद की पहचान बनाना चाहती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वो कहती हैं- हर लड़की का खुद का घर होना चाहिए. भले ही वो 1 कमरे का घर हो. कल को कोई ये ना कहे कि ये तुम्हारा घर नहीं है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा कि जनता को उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरेस्ट नहीं है. वे उनका रोना-धोना नहीं देखना चाहते. वो ये देखना चाहेंगे कि मैं उनके लिए क्या विकास करूंगी.

Photo: Instagram @jyotipsingh999