पवन सिंह ने सरेआम कहा SORRY, रो पड़ीं आहाना, दिल जीत गए 'पावर स्टार'

22 SEPT 2025

Photo: Screengrab

रिएलिटी शो राइज एंड फॉल से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की रुख्सती हो चुकी हैं. बीते दिन इस एपिसोड को दिखाया गया, जहां सभी भावुक होते दिखाई दिए. 

पवन की इमोशनल स्पीच

Photo: Screengrab

शो में पवन और आहाना कुमरा के बीच ईगो क्लैश देखी गई थी, वहीं हाल ही में धनश्री को लेकर भी बहस हो चुकी है. जाते-जाते उन्होंने इस अनबन पर भी मिट्टी डाली. उन्होंने आहाना से सॉरी कहा. 

Photo: YT @Amazon MX Player

पवन सिंह बोले- सारे सदस्य दिल के करीब हैं, आप (अशनीर ग्रोवर) बहुत अच्छे हैं सर. और जब मैं बोल रहा हूं तो मुझे भी इस चीज को समझना पड़ेगा. ये गेम है यार.

Photo: Screengrab

फिर बाहर मिलेंगे तो हाथ तो मिलाएंगे ही, गले तो लगेंगे, साथ बैठेंगे, खाएंगे, घूमेंगे, एंजॉय करेंगे. मैं तो कहूंगा जो भी हुआ जैसे भी हुआ, उसके बाद भी इंसान अगर हाथ बढ़ा दे तो इंसान छोटा नहीं हो जाता.

Photo: Screengrab

इसके बाद पवन आहाना को स्टेज पर बुलाकर कहते हैं कि हर किसी से मिस्टेक होती है. वो चाहे आप हों या मैं हूं, लेकिन वो अगर बाद में हाथ मिला ले तो क्या गुनाह हो जाएगा.

Photo: Screengrab

पवन आहाना को गले लगा लेते हैं, और कहते हैं कि अगर आपको लगता है कि अगर मेरी ओर से कोई गलती हुई है तो मैं सॉरी कहता हूं. 

Photo: Screengrab

क्योंकि सबने आकर मेरी मां के पैर छुए, आपने भी बेझिझक आकर पैर छुए, तो अगर मैं  अगर आपके आगे थोड़ा झुक जाऊंगा तो घट थोड़े जाऊंगा. बुरा मत मानिएगा. लव यू.

Photo: Screengrab

ये कहते ही पवन इमोशनल होकर वापस आहाना को गले लगा लेते हैं. आहाना भी खुद को रोक नहीं पाती और फफक फफक कर रो पड़ती हैं. 

Photo: Screengrab

बेटे पवन की बातें सुनकर उनकी मां भी कहती हैं- कोई बात नहीं, भाई-बहन हो तुम लोग, कोई गलती हो गई तो खत्म करो, जाने दो.   

Photo: Screengrab

पवन की फेयरवेल स्पीच सुनकर वहां बैठे हर शख्स की आंखें नम होती दिखाई दी. पवन ने अपने हिट गाने सॉरी सॉरी को गाकर अलविदा लिया. 

Photo: Screengrab