8 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की दुनिया दीवानी है. वो अपनी गायिकी और एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
आजकल वो ज्योति सिंह संग पारिवारिक विवाद को लेकर हेडलाइंस में हैं. बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने जनता के सामने अपनी बात कही.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह कहते हैं कि महिला का हर बात पर आंसू गिर जाता है, दुनिया को दिख भी जाता है. मर्द का दर्द नहीं दिखता है, न ही वो दिखा पाता है.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
जो-जो लोग इस मैटर में मजे ले रहे हैं. कह रहे हैं कि ये होना चाहिए था. वो होना चाहिए था. ऐसा होना चाहिए था. वैसा होना चाहिए था.
PHOTO: Screengrab
इतना कह दूं कि फैमिली की बातें जितनी होती हैं, कमरे में होती हैं, कैमरे पर नहीं.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने पहली बार ये भी कहा कि वो बच्चे चाहते हैं. मुश्किल घड़ी में पावर स्टार को फैन्स का सपोर्ट मिल रहा है.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
एक फैन ने कहा कि बिल्कुल सही कहा जी मर्द का दर्द नहीं दिखता किसी को. अन्य ने लिखा कि पवन भइया के लिए इज्जत बढ़ गई. वहीं ने कहा कि पवन सिंह हम आपके साथ हैं.
Video: Aaj Tak