27 OCT 2025
Photo: Screengrab
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह राइज एंड फॉल के बाद अब आई पॉप स्टार रिएलिटी शो में नजर आ रहे हैं.
Photo: Screengrab
पवन सिंह अपनी बातों से हर किसी का मन मोह लेते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां वो धर्मेंद्र संग अपना एक किस्सा शेयर करते दिखे.
Photo: Instagrsm @ipopstar_official
पवन ने बताया कि कैसे धर्मेंद्र की दी सीख को उन्होंने आज भी याद रखा है. उन्होंने कहा था कि हमेशा सिर थोड़ा झुकाकर रखना चाहिए.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन बोले- मैंने एक फिल्म किया था, जिसका नाम था देश-परदेश. धर्मेंद्र पाजी के साथ मुझे काम करने का एक मौका मिला था.
Photo: Instagram @singhpawan999
शूटिंग सेट पर उनकी वैनिटी वैन में हम उनसे मिलने के लिए गए थे. हमारे लिए तो वो भगवान समान हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
उन्होंने तब एक बात कही थी मुझसे कि पवन बेटा जीवन में जब पैर रखना जमीन पर तो दबा कर रखना...
Photo: Instagram @singhpawan999
सीना चौड़ा करके चलना. लेकिन सिर को हमेशा थोड़ा झुकाकर चलना. उनकी ये बात मैं आज भी नहीं भूला हूं.
Photo: Instagram @singhpawan999