पवन सिंह पर भड़की एक्ट्रेस, कंटेस्टेंट के जेंडर पर सवाल उठाने से नाराज, बोली- किसी को नीचा... 

16 SEP 2025

Photos: Instagram @singhpawan999, @arshikofficial

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी स्टार पवन सिंह छाए हुए हैं. शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. 

पवन सिंह पर भड़की एक्ट्रेस

Photos: Instagram @singhpawan999

एक एपिसोड में पवन सिंह एक कंटेस्टेंट नयनदीप की सेक्सुअलिटी और जेंडर पर सवाल उठाते दिखे थे. उन्होंने कंटेस्टेंट्स से पूछा था- तुम He ही हो ना?

Photos: Instagram @singhpawan999

बाद में नयनदीप ने पवन सिंह की इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी. नयनदीप ने शो में कहा था कि ये इतने बड़े स्टार हैं. मगर आज भी HE और SHE में फर्क करते हैं. 

Photos: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह की इस बात पर अब बिग बॉस फेम अर्शी खान ने रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में अर्शी ने कहा- नयनदीप से यही कहूंगी कि आप जैसे हो वैसे रहो. 

Photos: Instagram @singhpawan999

'दुनियादारी और लोगों की बातों पर ध्यान मत दो. मैं ट्रांसजेंडर, लेस्बियन और बाकी जो भी कम्युनिटी है, जो लोगों के कमेंट्स पढ़कर हैरेस हो जाती है, उनसे मैं यही कहूंगी कि इन सब चीजों को साइड रखकर अपनी जिंदगी एन्जॉय करो. '

Photos: Instagram @arshikofficial

'कमेंट्स पर कभी ध्यान मत दो. वो आपको नीचा ही दिखाएंगे. दुनिया को हर चीज में दिक्कत है.'

Photos: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बात करें तो शो में उनका धनश्री वर्मा संग बॉन्ड सुर्खियों में छाया हुआ है. बीते एपिसोड में उन्होंने धनश्री संग जमकर डांस किया था और उनकी खूब तारीफ भी की थी. 

Photos: Instagram @singhpawan999