18 SEPT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999/dhanashree9
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी पावर स्टार ने लाइमलाइट लूटी हुई है. वो जो भी करते हैं वायरल हो जाता है.
Photo: Instagram @singhpawan999
उनके दमखम के आगे टीवी और बॉलीवुड के सितारे भी फेल नजर आते हैं. इंटरनेट पर बस पवन सिंह की ही चर्चा हो रही है.
Photo: Instagram @singhpawan999
शो में उनकी और धनश्री वर्मा की बॉन्डिंग सबका दिल जीत रही है. पावर स्टार को एक्ट्रेस संग फ्लर्ट करते हुए देखा जाता है.
Photo: Instagram @singhpawan999
एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो धनश्री की स्माइल की तारीफ करते दिखे. वो तीन टाइप की हंसी के बारे में बात करते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
पवन सिंह के साथ धनश्री और अरबाज पटेल बातचीत कर रहे हैं. एक्टर ने कहा- हंसी 3 तरह की होती है. हर हंसी की अपनी ब्यूटी होती है.
Photo: Instagram @pawan_singh913
एक तो मुंह बंद करके हंसा जाता है, उसकी ब्यूटी है. एक में इंसान थोड़ा सा मुंह खोलकर हंसता है. तीसरे में इंसान पूरा मुंह खोलकर जोर से हंसता है.
Photo: Instagram @singhpawan999
अरबाज ने सवाल किया- ये धनश्री जिस तरह से हंस रही हैं. ये कौन सी ब्यूटी है? जवाब में पवन सिंह ने कहा- ये क्यूट ब्यूटी है.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री वीडियो में कुछ रिएक्ट करते हुए नहीं दिखती हैं. एक्टर की बातें चुपचाप सुनती और देखती हैं. कुछ यूजर्स का मानना है वो पवन की फ्लर्टिंग से नाराज हो गई हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999