29 Sept 2025
Photo: Instagram @dhanashree9/singhpawan999
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अब रियलिटी शो राइजिंग स्टार का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन आए दिन शो में उनकी चर्चा होती रहती है.
Photo: Instagram @singhpawan999
हाल ही में बिहार की मनीषा रानी ने शो में एंट्री की. एक्ट्रेस ने आते ही धनश्री को पवन सिंह का खास मैसेज दिया.
Photo: Instagram @manisharani002
मनीषा ने कहा- पवन जी ने तेरे लिए बाहर साड़ी का दुकान खुलवा दिया है. ये सुनकर धनश्री हंसते हुए नजर आईं.
Photo: Social Media
आगे मनीषा बोलीं- मैंने आने से पहले उन्हें वीडियो कॉल किया था. उन्होंने कहा धनश्री को बोल देना उसके लिए ब्रांडेड साड़ी सब मिलेगा.
Photo: Instagram @manisharani002
उन्होंने ब्लैक वाली बिंदी भी मेरे साथ भेजी है. उन्होंने बोला है धनश्री को बोलना एक बार तो मेरी तरफ से साड़ी पहनकर बिंदी लगाना.
Photo: Instagram @singhpawan999
मनीषा की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी रूलर्स हंसने-खिलखिलाने लगते हैं. देखना होगा कब धनश्री पवन सिंह का ये सपना पूरा करती हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
शो में पवन सिंह ने धनश्री से कई बार कहा कि वो साड़ी पहने, बिंदी लगाएं. पावर स्टार के शो में रहते हुए धनश्री ने ये इच्छा पूरी नहीं की.
Photo: Instagram @singhpawan999
शो में धनश्री और पवन सिंह का बॉन्ड लोगों को काफी पसंद आया था. एक्टर की बातों से ऐसा भी लगा कि वो धनश्री से प्यार करने लगे थे.
Photo: Screengrab
बात करें राइज एंड शो की तो, मनीषा के आने से गेम को नया ट्विस्ट मिला है. आरुष भोला की पेंटहाउस में एंट्री हुई है. वहीं धनश्री बेसमेंट में गई हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9