पवन सिंह की हीरोइन बनेंगी धनश्री, एक्टर ने ऑफर की फिल्म, बोले- काम तो करना है

17 OCT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार पवन सिंह अपने वादे के पक्के हैं. उन्होंने शो राइज एंड फॉल में आकृति नेगी को हीरोइन बनाने का वादा किया था.

धनश्री संग काम करेंगे पवन

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

शो के फिनाले में पवन सिंह ने अपना वादा निभाया. उन्होंने ना सिर्फ आकृति बल्कि धनश्री को भी अपनी हीरोइन बनाने का ऐलान किया है.

Photo: Screengrab

पवन सिंह ने कहा- जो मैं वादा करता हूं वो निभाता हूं. मेरी जो भी आकृति से बात हुई, मैंने फैसला किया कि हम एक साथ काम भी करेंगे.

Photo: Screengrab

फिर अशनीर ग्रोवर ने पूछा- आकृति ने आपको आइटम गाने में डांस कर साबित किया कि उसमें टैलेंट है. तो धनश्री और आकृति में से आप किसको रोल दे रहे हो?

Photo: Screengrab

पवन सिंह बोले- एक फिल्म बनेगी, उस फिल्म में हमारी हीरोइन धनश्री भी रहेंगी और आकृति भी. ये तो फाइनल है. काम तो करना ही है हमें साथ में.

Photo: Instagram @singhpawan999

आकृति ने कहा कि उन्हें ये रोल मंजूर है. वो पवन सिंह के इस ऑफर से काफी खुश नजर आईं. धनश्री ने भी मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया.

Photo: Screengrab

मालूम हो, शो के पहले ही दिन आकृति और पवन सिंह के बीच चिटचैट हुई थी. तब एक्टर ने उनके साथ काम करने की बात कही थी.

Photo: Screengrab

आकृति ने पावर स्टार के इस ऑफर पर खुशी जताई थी. शो में पवन सिंह की आकृति के अलावा धनश्री संग भी अच्छी पटी.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp