17 OCT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999
पावर स्टार पवन सिंह अपने वादे के पक्के हैं. उन्होंने शो राइज एंड फॉल में आकृति नेगी को हीरोइन बनाने का वादा किया था.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp
शो के फिनाले में पवन सिंह ने अपना वादा निभाया. उन्होंने ना सिर्फ आकृति बल्कि धनश्री को भी अपनी हीरोइन बनाने का ऐलान किया है.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने कहा- जो मैं वादा करता हूं वो निभाता हूं. मेरी जो भी आकृति से बात हुई, मैंने फैसला किया कि हम एक साथ काम भी करेंगे.
Photo: Screengrab
फिर अशनीर ग्रोवर ने पूछा- आकृति ने आपको आइटम गाने में डांस कर साबित किया कि उसमें टैलेंट है. तो धनश्री और आकृति में से आप किसको रोल दे रहे हो?
Photo: Screengrab
पवन सिंह बोले- एक फिल्म बनेगी, उस फिल्म में हमारी हीरोइन धनश्री भी रहेंगी और आकृति भी. ये तो फाइनल है. काम तो करना ही है हमें साथ में.
Photo: Instagram @singhpawan999
आकृति ने कहा कि उन्हें ये रोल मंजूर है. वो पवन सिंह के इस ऑफर से काफी खुश नजर आईं. धनश्री ने भी मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया.
Photo: Screengrab
मालूम हो, शो के पहले ही दिन आकृति और पवन सिंह के बीच चिटचैट हुई थी. तब एक्टर ने उनके साथ काम करने की बात कही थी.
Photo: Screengrab
आकृति ने पावर स्टार के इस ऑफर पर खुशी जताई थी. शो में पवन सिंह की आकृति के अलावा धनश्री संग भी अच्छी पटी.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp