इन शादीशुदा भोजपुरी स्टार्स का चला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, एक ने तो कर ली दूसरी शादी

 10 OCT 2025

Photo: Instagarm @bhojpuri_actress_

भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने-माने एक्टर्स अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. शादीशुदा होने के बाद भी कई एक्टर्स हसीनाओं संग खुलकर इश्क लड़ा चुके हैं. 

शादीशुदा एक्टर्स का रहा अफेयर!

 Photo: Instagarm @nidhijha05

खेसारी लाल यादव ने साल 2006 में शादी कर ली थी. मगर शादी के बाद भी उनका नाम कई हसीनाओं संग जुड़ चुका है.

Photo: Instagarm @akanksha8000

एक समय पर चर्चा थी कि खेसारी एक्ट्रेस काजल राघवानी को डेट कर रहे हैं. वहीं अब बीते कुछ समय से उनका नाम हिंदी टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग जुड़ रहा है. दोनों कई दफा कैमरे पर रोमांटिक होते दिखे हैं. 

Photo: Instagarm @akanksha8000

पवन सिंह भी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग अपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी 1 में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया था. 

Photo: Instagarm @bhojpuri_actress_

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम पॉपुलर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे संग जुड़ चुका है. अभी भी दोनों के अफेयर के किस्से छाए रहते हैं. हालांकि, दोनो एक दूसरे को दोस्त बताते हैं. 

Photo: Instagarm @aamrapali1101

भोजपुरी के स्टार कपल निधि झा और यश कुमार के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने कईयों को हैरान कर दिया था. फिल्मी पर्दे पर रोमांस करते-करते दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं. 

 Photo: Instagarm @nidhijha05

निधि झा संग अफेयर के बाद यश कुमार ने अपनी पत्नी को तलाक देकर एक्ट्रेस से दूसरी शादी कर ली थी, जिस वजह से  निधि झा को होमब्रेकर का टैग दिया गया था. 

Credit: Credit name