पवन सिंह की मां ने तुड़वाया बेटे-बहू का घर,  ज्योति ने सास पर कसा तंज? बोलीं- शादी...

31 Jan 2026

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति सिंह की क्रिप्टिक पोस्ट 

पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता टूटने की कगार पर है. ज्योति सिंह का कहना है कि वो रिश्ता बचाना चाहती हैं, लेकिन पवन सिंह इसके लिए राजी नहीं हैं.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह की मां ने ये भी कहा था कि दुआ कीजिए मेरे बेटे को जल्दी छुटकारा मिल जाए. फैन्स ने कयास लगाया कि उनका निशाना ज्योति सिंह थीं.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह की मां का वीडियो वायरल होने के बाद ज्योति सिंह लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

कुछ घंटे पहले उन्होंने फिर से एक पोस्ट शेयर की, जिसे लोग पवन सिंह की मां से जोड़ कर देख रहे हैं.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

पोस्ट में लिखा है कि अपनी बेटी की शादी उस शख्स से करना जिसमें फैसले लेने की काबिलियित हो. वरना अकसर मां के लाडले बेटे घर नहीं बसा पाते और इल्जाम लड़की पर लगाते हैं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति सिंह की पोस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में पवन सिंह की मां पर तंस कसा है. पवन सिंह की मां ने ही उनके बेटे की शादी नहीं चलने दी. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह भी वो शख्सियत हैं जो जवाब देने में पीछे नहीं रहते हैं. देखते हैं कि ज्योति की क्रिप्टिक पोस्ट पर वो कैसे रिएक्ट करते हैं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

Read Next