22 JAN 2026
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की दूसरी शादी टूटने की कगार पर है. पत्नी ज्योति सिंह संग उनके तलाक का केस चल रहा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
उनके तलाक का मामला पिछले साल काफी विवादों में रहा था. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
बेटे को इस तरह विवादों में देख और उसका घर टूटता देख पवन सिंह की मां का अब दर्द छलका है.
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह अपनी मां के साथ शामिल हुए थे. यहां पावर स्टार की मां ने दोनों बेटों पर प्यार लुटाया.
Photo: Instagram @singhpawan999
एक वीडियो सामने आया है जहां पर पवन सिंह की मां बेटे को लेकर इमोशनल हो जाती हैं. उनकी आंखों में आंसू होते हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो कहती हैं- हमारे लिए पवन और गुंजन दोनों बराबर हैं. हम दोनों की खुशी चाहते हैं. हम बस यही चाहते हैं मेरा बेटा पवन सुखी हो जाए. उसे जल्दी छुटकारा मिल जाए.
Video: Social Media
आप सभी लोगों से ये बात कह दो. मेरे बेटा सुखी हो, बस. ये सब बोलते हुए वो भावुक हो जाती हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह और गुंजन उन्हें गले से लगा लेते हैं. मां की आंखों में आंसू और उनका दर्द देखकर पवन सिंह भी भावुक हो जाते हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह की मां की बात सुनकर यूजर्स का कहना है उन्होंने ज्योति सिंह पर निशाना साधा है. उनसे ही बेटे को छुटकारा दिलाने की बात कही है.
Photo: Instagram @singhpawan999