निरहुआ से गले लगे पवन सिंह, कपिल शर्मा से मिलाया हाथ, पावर स्टार का दिखा जलवा

30 Nov 2025

Photo: Yogen Shah

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह  अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते. उनके पीछे फैंस दीवाने बने फिरते हैं. पवन सिंह जहां दिख जाते हैं, वहां उनके फैंस पहुंच जाते हैं.

कपिल शर्मा के शो पर पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999  

पिछले कुछ दिनों में पावर स्टार काफी सुर्खियों में रहे. कभी उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे हुए, कभी वो प्रोफेशनली भी ट्रेंड करते रहे. 'राइज एंड फॉल' शो की पॉपुलैरिटी में पवन सिंह का भी हाथ है.

Photo: Instagram @singhpawan999  

अब पवन सिंह एक और शो को अपने फैंस के बीच पॉपुलर बनाने पहुंच चुके हैं. उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के और भी सुपरस्टार पहुंचे, जिसकी झलक सोशल मीडिया के जरिए हमारे सामने आई.

Photo: Yogen Shah

पवन सिंह को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और मनोज तिवारी के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर स्पॉट किया गया. कपिल के शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है.

Photo: Yogen Shah

इस मौके पर हमने पवन सिंह को निरहुआ से गले मिलते देखा. दोनों का मिलन देखने लायक था. आगे पावर स्टार ने कपिल शर्मा से भी हाथ मिलाया और मनोज तिवारी के पैर छुए. 

Video: X @v925526281

भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सितारे कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बतौर गेस्ट आने वाले हैं. अब ये एपिसोड का इंतजार फैंस बेसब्री से करने वाले हैं.

Photo: Yogen Shah

बात करें पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की, तो इन दिनों उनका अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद चल रहा है. ज्योति, अपने पति के बारे में मीडिया में कई बातें कह रही हैं. वहीं पवन सिंह इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh