22 NOV 2025
Photo: Instagram @hardikpandya93
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोनम कपूर ने प्रेग्नेंसी की न्यूज दी. वहीं पलाश मुच्छल की शादी को लेकर बज बना हुआ है. जानें और क्या खास हुआ.
Photo: Instagram @sonamkapoor
सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत साल 2026 में करेंगी.
Photo: Instagram @sonamkapoor
गौरव खन्ना को एस्ट्रोलॉजर ने कहा था कि उनकी पत्नी आकांक्षा मां बनने के बारे में सोच रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने शो में आकर इस बात को नकारा.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग गुपचुप सगाई नहीं की है. पूजा कराने वाले पंडित ने सच बताया. उनके मुताबिक, कपल ने मंगलवार पूजा कराई थी. जो परिवार, दोस्तों के कल्याण के लिए होती है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
क्रिकेटर ने इंस्टा पर गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक फोटोज पोस्ट कीं. माहिका को बांहों में लेकर उन्होंने kiss किया. उनका रोमांस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
Photo: Instagram @hardikpandya93
अरबाज खान और शूरा ने डेढ़ महीने बाद बेटी सिपारा की पहली झलक दुनिया को दिखाई है. कपल ने फेस रिवील नहीं किया. बस हाथ पांव की फोटो पोस्ट की है.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
पवन सिंह का वेडिंग सॉन्ग 'ले जाएंगे तेरे सजना' रिलीज हुआ है. सना सुल्तान उनकी हीरोइन हैं. दोनों की शादी की सीक्वेंस गाने में दिखा है. वे दूल्हा-दुल्हन बने हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
ऐश्वर्या राय ने श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्होंने धर्म और जाति पर बात की. पीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
Photo: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
राजामौली वाराणसी फिल्म के इवेंट में भगवान हनुमान पर बयान देकर विवादों में हैं. वानर सेना और गौ रक्षक के अध्यक्ष ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राजामौली ने तकनीकी खराबी के लिए हनुमान जी को जिम्मेदार ठहराया था.
Photo: Instagram @ssrajamouli