राजनीति में इन भोजपुरी सितारों का दबदबा, अभिनेता से बने नेता, दिखा फैनडम का दम

14 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी सिनेमा में बहुत सारे सितारे ऐसे हैं, जो नेता से अभिनेता बन चुके हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अपना दमखम दिखाया और राजनीति में भी.

अभिनेता से नेता बने भोजपुरी सितारे

PHOTO: Instagram @ravikishann

मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जो अपनी गायिकी और अदाकारी से लोगों के दिल जीत लेते हैं.

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद मनोज तिवारी राजनीति में उतरे और वहां भी अपनी पैठ बना ली. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं. 

Video: Instagram @manojtiwari.mp

रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपने किरदारों की गहरी छाप छोड़ी है.

Video: Instagram @ravikishann

जब वो राजनीतिक मैदान में आए, तो वहां भी नेता होने की जिम्मेदारी निभाई. रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं.

Video: Instagram @ravikishann

मनोज तिवारी और रवि किशन ने बाद निरहुआ भी राजनीति में उतरे. निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद हैं. निरहुआ एक्टिंग करना भी जानते हैं और राजनीति भी.

Video: Instagram @dineshlalyadav

विनय बिहारी ने 2010 में लैरिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर अपनी किस्मत आजमाई थी. चुनाव जीतने के बाद वो बीजेपी में शामिल हुए. फिर उन्होंने 2015 और 2020 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Video: Instagram @vinaybiharibjp

पवन सिंह भले ही बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाए, लेकिन उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया.

PHOTO: Screengrab

बिहार विधानसभा चुनाव में वो पार्टी के सच्चे सिपाही बनकर राजनीतिक मैदान में डटे रहे. चुनाव के दौरान लोगों को उनके फैन्स का पावर देखने को मिला. 

PHOTO: Screengrab