एक्ट्रेस के एटीट्यूड से तंग आए पवन सिंह, उड़ाया मजाक, कीकू शारदा ने किया रिएक्ट

12 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में फैन्स को पवन सिंह का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.

 पवन-कीकू की मस्ती 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

शो में वो हमेशा मजाकिया और बिंदास एटीट्यूड में नजर आते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें वो अहाना कुमरा का मजाक बनाते दिखे. 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह, कीकू शारदा और बाली के साथ बैठे होते हैं. अहाना के बारे में बात करते हुए भोजपुरी स्टार कहते हैं कि भगवान ने इसको बनाया है. विचित्र आत्मा है.

PHOTO: Screengrab

लग रहा है कि पूरे गेम का बोझ इसी के सर पर है. इतना प्रेशर में चल रही है. इस बात पर कीकू शारदा की हंसी छूट जाती है.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह आगे कहते हैं कि बेचारी इतने प्रेशर में है ना कि शो का क्या हुआ. टीआरपी मिलेगा मेरे निकलने के बाद या नीचे जाने के बाद. वही उसको सता रहा है. 

PHOTO: Screengrab 

पवन कहते हैं कि वो हम सबके बारे में सोच रही है कि इन लोगों का क्या होगा. पवन सिंह की बात सुनकर बाली भी हंस पड़ते हैं. एक्टर के फैन्स को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. 

Video: Instagram @singhpawan999.fp

पवन सिंह कई बार कह चुके हैं कि शो में अहाना जिस तरह इंग्लिश में बात करती रहती हैं, वो उन्हें पसंद नहीं है. एक्टर को उनके एटीट्यूड से भी दिक्कत है.

PHOTO: Screengrab