19 Sep 2025
PHOTO: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल को अलविदा कह दिया है.
PHOTO: Screengrab
एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह राइज एंड फॉल बीच में छोड़कर चले गए हैं. शो पर उनका परिवार उन्हें लेने आया था.
PHOTO: Screengrab
शो से जाते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था. मैं बस यहां कुछ समय के लिए आया था.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह के जाने से फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. वो फैन्स के चहेते भोजपुरी स्टार हैं, जिन्होंने पहली बार रियलिटी शो पर हिस्सा लिया था.
PHOTO: Screengrab
शो शुरू हुए महज 14 दिन हुए थे और पवन सिंह ने अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया था.
PHOTO: Screengrab
राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा संग उनकी फ्लर्टिंग और नयनदीप रक्षित संग उनकी मस्ती फैन्स को काफी पसंद आ रही थी.
PHOTO: Screengrab
लेकिन अब उन्हें लेकर आई खबर ने फैन्स को झटका दे दिया है. पवन सिंह के फैन्स का कहना है कि अब वो शो नहीं देखेंगे.
PHOTO: Screengrab