पवन सिंह ने अचानक छोड़ा रियलिटी शो, क्यों किया था कंटेस्टेंट बनने का ढोंग?

19 Sep 2025

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. भोजपुरी पावर स्टार ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल को अलविदा कह दिया है.

पवन सिंह ने छोड़ा शो

PHOTO: Screengrab 

एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह राइज एंड फॉल बीच में छोड़कर चले गए हैं. शो पर उनका परिवार उन्हें लेने आया था.

PHOTO: Screengrab 

शो से जाते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि मैं कभी भी शो का कंटेस्टेंट नहीं था. मैं बस यहां कुछ समय के लिए आया था.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह के जाने से फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. वो फैन्स के चहेते भोजपुरी स्टार हैं, जिन्होंने पहली बार रियलिटी शो पर हिस्सा लिया था. 

PHOTO: Screengrab 

शो शुरू हुए महज 14 दिन हुए थे और पवन सिंह ने अपनी मौजूदगी से सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया था. 

PHOTO: Screengrab 

राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा संग उनकी फ्लर्टिंग और नयनदीप रक्षित संग उनकी मस्ती फैन्स को काफी पसंद आ रही थी.

PHOTO: Screengrab 

लेकिन अब उन्हें लेकर आई खबर ने फैन्स को झटका दे दिया है. पवन सिंह के फैन्स का कहना है कि अब वो शो नहीं देखेंगे.

PHOTO: Screengrab