6 NOV 2025
Photo: Screengrab
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की दो शादियां हुई हैं. लेकिन उनकी एक भी शादी नहीं चली. पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड कर लिया था.
Photo: Instagram @singhpawan999
फिर 2018 में अचानक से उनकी शादी का वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो ज्योति सिंह संग विवाह करते नजर आए. तब वो अक्षरा सिंह को डेट कर रहे थे.
Photo: Screengrab
7 साल बाद पवन और ज्योति का रिश्ता टूट गया है. उनका कोर्ट में तलाक केस चल रहा है. मीडिया में वे एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन और ज्योति का टूटा रिश्ता किसी से छिपा नहीं रह गया है. दोनों के तलाक की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
ये वीडियो देख फैंस का कहना है किसी ने सोचा नहीं था कि वो कभी तलाक लेंगे. उन्होंने गुपचुप शादी रचाई थी. मंडप पर रस्में निभाते हुए उनके वीडियो आज भी सर्कुलेट होते हैं.
Photo: Social Media
दूल्हा-दुल्हन बने पवन सिंह और ज्योति लाल जोड़े में दिखाई दिए थे. वीडियो में वो एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आए. उनपर परिवार के लोगों ने फूल बरसाए.
Photo: Screengrab
वीडियो में ज्योति सुपरस्टार संग रिश्ता जुड़ने को लेकर बेहद खुश हैं. लेकिन पवन सिंह चुप दिखे. कुछ फ्रेम में वो परेशान भी नजर आए.
Photo: Screengrab
ज्योति ने बाद में दावा किया था कि पवन सिंह ने मां के कहने पर उनसे शादी की थी. शादी संपन्न होने के बाद वो अक्षरा सिंह के पास चले गए थे.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
खैर, दोनों ने अपनी शादी बचाने की खूब कोशिश की थी. लेकिन उनका ये रिश्ता नहीं चल सका. ज्योति-पवन सिंह अलग रहते हैं. उनमें बातचीत नहीं होती है.
Photo: Instagram @singhpawan999